नेपाल से ऑस्ट्रेलिया तक लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, लोगों का फूटा गुस्सा

जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पुरे देश को झझकोर कर रख दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में भारी रोष है और इस हमले का करारा जवाब देने के लिए सरकार से मांग कर रहे है। जहां एक तरफ इस हमले से देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है वहीँ दूसरी तरफ विदेशों में भी इस हमले की लोगों द्वारा कड़ी निंदा की जा रही है। इसी बीच नेपाल-ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान एंबेसी के बाहर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें की 22 अप्रैल को जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 पर्यटकों को अपनी जान देनी पड़ी थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर इन पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया।

ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ प्रदर्शन —

इस हमले का विरोध वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है. भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान एंबेसी के बाहर कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों ने हमले की निंदा की और मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर पर इकट्ठा हुए. इन लोगों के हाथ में तिरंगा नजर आ रहा है. साथ ही साथ हाथों में भगवा झंडा भी है .

error: Content is protected !!