पश्चिम बंगाल में 10 साल की बच्ची से रेप-मर्डर मामले में SIT का हुआ गठन  

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पश्चिम बंगाल सरकार ने दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में 10 वर्षीय बच्ची के कथित रेप और हत्या के मामले में जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईटी का नेतृत्व बरुईपुर के एसपी पलाश चंद्र ढाली करेंगे.

मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा, “हम स्थानीय लोगों को न्याय सुनिश्चित करने और इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देना चाहते हैं.” वहीं, पुलिस ने अब तक इस मामले में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये घटना  5 अक्टूबर को 24 परगना में हुई थी जिसके बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें स्थानीय लोगों ने वाहनों को आग लगा दी, एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और लड़की का शव तालाब में पाए जाने के बाद इलाके में कई सड़कों को जाम कर दिया, जिससे आवाजाही बाधित हो गई.

error: Content is protected !!