“सर डॉन ब्रैडमैन: क्रिकेट का वो अध्याय जो कभी पुराना नहीं होगा”

क्रिकेट इतिहास में कई महान बल्लेबाज़ हुए, लेकिन सर डॉन ब्रैडमैन का स्थान सबसे ऊपर है. उन्हें क्रिकेट का सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज़ माना जाता है. ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को कोटामुंद्रा (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ था. उन्होंने 1928 में मात्र 20 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया.

1928 से 1948 तक खेले अपने 52 टेस्ट मैचों में उन्होंने 6,996 रन, 29 शतक, और 13 अर्धशतक बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 रहा, जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका. उन्होंने 12 दोहरे शतक और 2 तिहरे शतक भी लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 334 रन है.

ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए, जो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं. बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा. 1936-37 की एशेज सीरीज़ में उन्होंने 810 रन बनाए, जो आज भी किसी कप्तान का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाकर उन्होंने दिखाया कि वो विस्फोटक बल्लेबाज़ भी थे. उनके रिकॉर्ड आज भी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं. सचिन तेंदुलकर के आदर्श माने जाने वाले ब्रैडमैन का 2001 में 92 साल की उम्र में निधन हो गया. लेकिन क्रिकेट में उनकी विरासत आज भी जिंदा है.

error: Content is protected !!