बॉलीवुड की दो फिल्में, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3, दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई हैं. दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. दोनों फिल्में अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी की अगली कड़ी हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन को लेकर कई उत्साहजनक समीक्षाएं आई हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सिंघम अगेन को एक शब्द में ‘कमाल’ बताया है और फिल्म को चार स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि इस फिल्म की कास्ट शानदार है, एक्शन सीन बेहतरीन हैं, और इसका सेकंड हाफ बेहद रोमांचक है. अजय देवगन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है, जिसमें अंत में एक बड़ा सरप्राइज भी है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
पहले दिन 35 करोड़ की कमाई
अब तक के अनुमानों के अनुसार, सिंघम अगेन अपने पहले दिन लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इसे 3500 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है, और वीकेंड में इसकी कमाई में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे है, जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में एक सरप्राइज एलीमेंट हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं.
‘भूल भुलैया 3’ ने आज पहले हाफ शो के दौरान ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3 ने 3 बजे तक 12.96 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, बेहतर वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के फेवर में काम कर रहा है. वहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन की टिकटों की कीमतें ज्यादा है. जिसका फायदा ‘भूल भुलैया 3’ को मिल रहा है. ऐसे में इस हॉरर कॉ़मेडी फिल्म के आज 34-35 करोड़ का नेट कलेक्शन करने की उम्मीद है.
