केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोझीकोड में बेपोर के तट समुद्र में एत सिंगापुर के झंडे वाले जहाज में आग लग गई. तटरक्षक बल के अनुसार, डेक के नीचे विस्फोट हुआ है. 4 क्रू मेंबर के लापता होने और 5 क्रू मेंबर के घायल होने की सूचना मिली है. जहाज पर कुल 22 क्रू के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था. जानकारी के अनुसार, भारतीय नौ सेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए आईएनएस सूरत को डायवर्ट किया है. वहीं, रक्षा सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज को छोड़कर निकले 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है.
भारतीय तटरक्षक ने बताया, आज लगभग 09:30 बजे, भारतीय तटरक्षक बल को सिंगापुर के झंडे वाले कंटेनर पोत वान हाई 503 से एक संकटकालीन चेतावनी प्राप्त हुई, जिसमें बेपोर तट से 88 समुद्री मील दूर, एक कंटेनर में विस्फोट और उसके बाद आग लगने के संबंध में बताया गया था. पोत 06 जून 25 को 22 चालक दल के सदस्यों के साथ श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह से भारत के मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था, जिसका अनुमानित आगमन 9 जून को था. सूचना प्राप्त होने पर, आईसीजी एसेट्स को तुरंत मोड़ दिया गया और चालक दल के बचाव कार्यों जुट गए. 12:40 बजे तक, आग अन्य कंटेनरों तक फैल गई थी. चालक दल ने जहाज को छोड़ कर लाइफ राफ्टों पर चले गए.
