देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Legislative Assembly) अपने गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती सत्र का आयोजन 3 और 4 नवंबर को देहरादून में करेगी। राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
विशेष सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। नौ नवंबर को आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा जा चुका है। मुख्य कार्यक्रम एफआरआई (Forest Research Institute) परिसर में होगा, जहां प्रधानमंत्री राज्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
रजत जयंती समारोह की तैयारियां तेज
राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने समारोह को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अलावा, राज्यभर में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नौ नवंबर को देहरादून में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष सत्र केवल राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए इसमें विधायी कार्य नहीं होंगे। पहले दिन मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा और विधायक अपने विचार रखेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि राजभवन से अनुमति मिलने के बाद विशेष सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति मुर्मू की उपस्थिति की पुष्टि की है।
पीएम मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे और सैन्य धाम जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके अलावा, दून में प्रस्तावित एलिवेटेड सड़कों का शिलान्यास भी उनके हाथों से होने की संभावना है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘सैन्य धाम’ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और प्रयास है कि मोदी 9 नवंबर को अपने दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करें।


