भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की पहली पारी के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. बता दें कि लीड्स टेस्ट में बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में भी शुभमन गिल ने शतक लगाया था. शुभमन गिन ने अब दूसरी पारी में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
शुभमन गिल ने एजबेस्टन में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. वो इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. गिल ने पहली बार टेस्ट करियर में दोहरा शतक लगाया है. साथ ही वे इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले गावस्कर और द्रविड़ ने ये कारनामा किया है. वे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र तक विदेशी टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. अगर मैच की बात करें तो आज खेल का दूसरा दिन है. दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. कप्तान गिल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया 496 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है. गिल 222 और वॉशिंगटन सुंदर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
