‘महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ’, राज ठाकरे को निशिकांत दुबे की चुनौती

मुंबई में मराठी न बोलने पर लोगों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे को बिहार आने की खुली चुनौती दी है. निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर राज ठाकरे में इतनी ही हिम्मत है, तो वह बिहार आकर दिखाएं. पटक-पटकर मारा जाएगा.

उन्होंने कहा कि आप किसकी रोटी खा रहे हो? टाटा, बिरला, रिलायंस की महाराष्ट्र में यूनिट तक नहीं है. टाटा ने पहली फैक्ट्री तब के बिहार में बनाई. हमारे पैसे पर पल रहे हो, तुम कौन सा टैक्स देते हो. कौन सी इंडस्ट्री है तुम्हारे पास, सारे माइंस हमारे पास है या फिर झारखंड के पास है और छत्तीसगढ़ के पास है. मध्य प्रदेश के पास है, ओडिशा के पास है पर आपके पास कौन सी माइंस है.

हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ, अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है. कौन कुत्ता और कौन शेर, खुद ही फैसला कर लो. आज जो वोट बैंक की राजनीति, BMC का चुनाव होने वाला है और यह उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे जो कर रहे हैं. इससे घटिया कोई काम नहीं हो सकता है और हम इसका प्रतिकार करते हैं.

error: Content is protected !!