पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला प्रधान मंगत राय की गोली मारकर हत्या

पंजाब के मोगा में शिवसेना के जिला प्रधान मंगत राय की गोली मारकर हत्या कर दी है. मंगत राय लंबे समय से शिवसेना के साथ जुड़े थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगत राय पर अज्ञात हमलावरों ने उस समय हमला किया जब वह रात दस बजे गिल पैलेस के पास दूध लेने गए थे. तीन हमलावरों ने उनपर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस अज्ञाक हमलवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि स्टेडियम रोड पर मंगत राय मांगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मंगत राय मांगा कि डेड बॉडी को सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया गया बाकी सारे पुलिस पार्टी की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!