न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे लगातार आ रहे है. जिनमें बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को एक तरफा बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. रुझानों में महायुति गठवंधन 221 सीटों पर आगे चल रहा है. इसी बीच शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लैंडस्लाइड जीत है. महायुति के काम पर बहुमत मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी मिलकर तय कर लेंगे. हमलोग बैठकर सीएम पद पर फैसला कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ज्यादा सीट जीतने का मतलब सीएम नहीं है.
उन्होंने कहा कि राज्य की तमाम मतदाताओं को घन्यवाद देता हूं. हमारी लड़की बहिन, किसान, भाई और वरिष्ठ नागरिकों को घन्यवाद देता हूं. एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि महायुति के काम के उपर जनता ने मोहर लगा दिया है. इसलिए जनता ने हम पर भरोसा किया है. महायुति के तमाम कार्यकर्ता को घन्यवाद. ठाकरे परिवार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. केवल आरोप की राजनीति करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा सहयोग और मदद दी है. आगे का निर्णय हम लोग तय कर लेंगे.