शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में जहां हमें नई तकनीकों और वैज्ञानिक खोजों के साथ आगे बढ़ना होगा. वहीं यह भी अति आवश्यक है कि हम अपनी मूल संस्कृति से भी जुड़े रहें. जिससे कि हमारी महान संस्कृति जीवंत रह सके. शिक्षा मंत्री आज कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाघी में मौजूद थे, जहां पर उन्होंने अड़ियाला में कोट काली माता के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेकर माता का आर्शीवाद लिया.
सेब सीजन में सड़कों और अन्य आवश्यक सुविधाओं को रखें सुचारु
रोहित ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में सेब सीज़न भी शुरू हो चुका है, जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने मानसून के दौरान सड़कों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए सभी शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिये हैं ताकि बाग़वानो को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े और उनकी फसल समय पर बाजार में पहुंच सके. इस आयोजन के दौरान स्थानीय और साथ लगते क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
