शिमला: KNH में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

शिमला के मातृ शिशु अस्पताल KNH में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी के एक दिन बाद महिला की अस्पताल में मौत हो गई है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। शिमला के गढ़ावग गांव की रहने वाली 27 साल की अर्चना शर्मा की गुरुवार सुबह 11:30 बजे सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए डिलिवरी हुई थी और शुक्रवार सुबह 8:30 बजे मृत्यु हो गई।

परिजनों का कहना है कि आज शुक्रवार सुबह अर्चना को दूसरे कमरे में जबरदस्ती पैदल चल कर शिफ्ट करने को कहा गया। जिसके बाद नर्सों ने उसे बेड से उठाने की कोशिश की इस दौरान महिला को चक्कर आया और ब्लीडिंग भी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला का सीजेरियन ऑपरेशन हुआ था और चलने की स्थिति में नहीं थी लेकिन उसे जबरदस्ती दूसरे कमरे में शिफ्ट करने की कोशिश की जिससे उसकी मौत हो गई। महिला ने बीते कल ही एक बच्चे को जन्म दिया था और इससे पहले एक चार साल की बेटी घर पर है। परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर, नर्स पर कारवाई की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!