शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला नए साल के लिए जश्न के लिए तैयार है । राजकीय शोक के चलते शिमला विंटर कार्निवाल की सांस्कृतिक संध्याओं के स्थगित होने के चलते धूम भले भी फीकी पड़ गई है,लेकिन न्यू इयर को लेकर पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में भीड़ बढ़ गयी है वहीं पुलिस प्रशासन ने नए साल के मध्य नजर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यव्स्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। शिमला शहर में इस विंटर सीजन में बीते कुछ दिनों में 90 हजार से 1 लाख वाहन पहुंच चुके है । पर्यटकों का फ्लो हिमाचल प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है।
300 जवानों के कंधों पर शहर में ट्रैफिक का जिम्मा
शिमला में न्यू इयर में सुरक्षा का जिम्मा महिला पुलिस सहित 300 से अधिक जवानों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने इन सभी जवानों की ड्यूटियां चप्पे चप्पे पर लगा दी हैं। शहर को पुलिस ने 5 सेक्टरों में बांटा है। शोघी से लेकर फाूग तक प्रत्येक सेक्टर में एक बड़ा अधिकारी तैनात किया है, ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो और शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे ।
चप्पे चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा व गश्त
न्यू इयर के दिन सबसे ज्यादा रिज व मालरोड पर शाम के समय में पुलिस का पहरा रहेगा, ताकि शरारती तत्व किसी भी प्रकार की कोई हरकत न कर सके। शिमला विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है यहां ऐसे मौकों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है । ऐसे में शहर में कोई अप्रिय घटना ना हों इसके लिए पहले ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। ताकि कोई भी घटना पेश न आए। शिमला में इन दिनों पर्यटकों की संख्या भी बढ़ चुकी है। शाम के समय में रिज मैदान पर पर्यटक भारी मात्रा में नजर आ रहे है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं आने दी जाएगी।
