शिमला: भट्टाकुफर में मकान गिरने का मामला, IIT रुड़की की टीम करेगी जांच

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने NHAI अधिकारियों के साथ बैठक की और भट्टाकुफर मकान गिरने की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया। विक्रमादित्य सिंह ने NHAI के सामने लोगों को आने वाली परेशानियों को रखा, जिसमें रोड की कटिंग और मिट्टी की डंपिंग सही न होने की वजह से परेशानी और पीने के पानी के स्रोत सूखने की समस्या शामिल है। लोगों की परेशानी कम करने के लिए लोक निर्माण मंत्री की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें राज्य सरकार और एनएचएआई के अधिकारी शामिल हैं। इस कमेटी का काम समन्वय से लोगों की परेशानी कम करना होगा। स्लोप प्रोटेक्शन को थर्ड पार्टी द्वारा जांचा जाएगा और आईआईटी रुड़की की टीम आकर स्लोप प्रोटेक्शन की जांच करेगी। एनएचएआई ने इस बारे में सहमति जताई है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि NHAI देश की एक अहम संस्था है और हमें सभी के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड जीरो पर आ रही परेशानियों को कम करने की जरूरत है। भट्टाकुफर में प्रभावित मकान मालिक को मुआवजा दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी के साथ मिलकर काम करेगी।

error: Content is protected !!