शिमला: ED ऑफिस पर CBI की रेड, अधिकारी फरार

हिमाचल। शिमला स्थित ED ऑफिस पर सीबीआई ने रेड डाली है। CBI ने सिर्फ ऑफिस पर ही रेड नहीं डाली है बल्कि एक बड़े अधिकारी के निजी आवास पर भी रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक, एक शिकायत के आधार पर CBI की चंडीगढ़ टीम ने दो जगह रेड डाली है, जिसमें एक टीम ने ED कार्यालय में रेड डाली तो दूसरी टीम उसी समय अधिकारी के आवास पर रेड मारी है।

सूत्र बता रहे हैं कि संबंधित अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है जिसके आधार पर CBI ने रेड मारी है।सूत्र बता रहे हैं कि शिमला प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में तैनात अतिरिक्त निदेशक को लेकर सीबीआई चंडीगढ़ ने गुप्त रेड डाली है। सूत्रों से मालूम हुआ है कि यह रेड किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा रिश्वत मामले में थी। जो सीबीआई चंडीगढ़ अतिरिक्त निदेशक विकास दीप को ट्रैप करने में असफल रही है। क्योंकि विकास दीप पहले ही भाग चुका था। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि CBI टीम को कुछ पुख्ता सबूत मिल गए हैं जिन्हें वह अपने साथ ले गई है।

error: Content is protected !!