बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दोनों के बयान दर्ज किए हैं. सोमवार को EOW की टीम शिल्पा के मुंबई स्थित घर पहुंची, जहां उनसे करीब 4.5 घंटे तक पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, यह मामला बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा है, जिसमें यूवाई इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक कोठारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि शिल्पा और राज ने उन्हें 2015 से 2023 के बीच इस बिजनेस में निवेश के लिए प्रेरित किया, लेकिन अंततः उन्हें भारी वित्तीय नुकसान हुआ.
पूछताछ के दौरान, शिल्पा ने अपनी एडवरटाइजिंग कंपनी के बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज पेश किए. वहीं, राज कुंद्रा ने दावा किया कि शिकायतकर्ता कोठारी ने 60 करोड़ का लोन लिया था, जिसे बाद में इक्विटी में बदल दिया गया. इसमें से 20 करोड़ से सेलेब्रिटी प्रमोशन, ब्रॉडकास्ट और अन्य खर्चों में इस्तेमाल किया गया, जिसमें बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को पेमेंट किया गया था. EOW अधिकारियों का कहना है कि शिल्पा कंपनी में प्रमुख शेयर होल्डर होने के बावजूद, खुद को सेलिब्रिटी फीस के रूप में भुगतान दिलवा रही थीं, जो वित्तीय अनियमितता की ओर इशारा करता है. इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच जारी है और कई खुलासे सामने आने बाकी हैं.


