शिखर धवन को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. यह मामला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन (1X app) से जुड़ा है, जिसे धवन ने प्रमोट किया था. बताया जा रहा है कि वे सुबह 11 बजे ईडी के ऑफिस पहुंचे. इससे पहले इसी केस में क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ की जा चुकी है. एजेंसी इस जांच के जरिए ऐसे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के पैसों के लेन-देन और निवेश की जानकारी जुटा रही है.

सुरेश रैना और 1xBet कनेक्शन

पिछले साल दिसंबर में 1xBet नाम के एक सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ने सुरेश रैना को अपना “रिस्पॉन्सिबल गेमिंग एम्बेसडर” बनाया था. कंपनी ने दावा किया था कि रैना की यह भूमिका लोगों को ज़िम्मेदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित करेगी. लेकिन अब ईडी इस कंपनी से जुड़े तमाम वित्तीय और कानूनी पहलुओं की जांच कर रही है.

ईडी ने कई सेलिब्रिटीज से की पूछताछ

बेटिंग ऐप्स के विज्ञापनों से जुड़े मामलों में ईडी ने हाल के हफ्तों में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे प्लेटफॉर्मों के प्रचार से जुड़े मामलों में अब तक कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें शामिल हैं:

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह

फिल्म अभिनेता सोनू सूद

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

बेटिंग ऐप्स कैसे कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन?

जानकारी के मुताबिक ये प्लेटफॉर्म 1xBat या 1xBat Sporting Lines जैसे नामों का इस्तेमाल करके खुद को स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म की तरह पेश करते हैं. लेकिन इनके विज्ञापनों में छुपे हुए QR कोड्स के जरिए सीधे सट्टेबाजी साइटों तक पहुंचाया जाता है. ये तरीके भारतीय कानूनों का उल्लंघन हैं. ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप्स फर्जी एल्गोरिदम के जरिए सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं और अपनी असली पहचान छिपाकर काम करते हैं.

error: Content is protected !!