शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस, HOD सहित 4 प्रोफेसर निलंबित

शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीडीएस की छात्रा ज्योति की आत्महत्या मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एचओडी,डीन और 4 अन्य प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया. बता दें कि इससे पहले 2 प्रोफेसरों को जेल भेजा गया था और उन्हें भी निलंबित किया गया था. शुक्रवार शाम को BDS द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में फैकल्टी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया और 2 प्रोफेसरों का नाम लिखा. छात्रा के पिता ने डीन सहित 6 लोगों और कुछ अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने महिला प्रोफेसर सैरी वशिष्ठ और प्रोफेसर महेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों को निलंबित कर दिया.

शारदा विश्वविद्यालय के पीआर डायरेक्टर डॉ. अजित कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नामित एचओडी प्रोफेसर आशीष चौधरी, डीन प्रोफेसर एम सिद्धार्थ, और प्रोफेसर अनुराग तथा सुरभि को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना की जांच प्रो वाइस चांसलर की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा की जा रही है और यदि किसी की लापरवाही सामने आई  तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!