शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने महायुति गठबंधन को दिया अपना समर्थन

न्यूज़ फिल्क्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक नया मोड़ सामने आया है। अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बीजेपी और शिंदे सेना के महायुति गठबंधन को अपना समर्थन देकर सबको हैरान कर दिया. अक्सर बीजेपी पर हमलावर रहने वाले शंकराचार्य का चुनावों में महायुति को समर्थन देना उनके रुख से अलग है. महायुति को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने के फैसले के चलते उन्होंने यह निर्णय लिया है. महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय के कारण उनका आंदोलन मजबूत होगा. महाराष्ट्र चुनाव में हमारा आशीर्वाद शिंदे सरकार के साथ रहेगा.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले अविमुक्तेश्वरानंद ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मुलाकात की थी और ठाकरे परिवार ने शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया था व पादुका पूजा की थी. उस समय शंकराचार्य ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और यह बात महाराष्ट्र की जनता जानती है. जो लोग दूसरों के साथ विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते. उद्धव ठाकरे को विश्वासघात कर मुख्यमंत्री पद से हटाया गया. महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि वे उद्धव ठाकरे के साथ हैं और उन्हें पता है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है. लेकिन अब उन्होंने बीजेपी और शिंदे को समर्थन देने की बात कही है.

error: Content is protected !!