संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिज्लट घोषित कर दिया हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. शक्ति दुबे की स्कूली पढ़ाई प्रयागराज से हुई . इसके अलावा, उन्होंने ग्रैजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. वहीं, उन्होंने बीएचयू से साल 2018 में बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है. शक्ति दुबे साल 2018 से यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
यूपीएससी सीएसई परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है. ये चयन विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से है- कुल 1009 में से 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3, और 9 PwBD-5 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं.
जानें कौन हैं 10 टॉपर
हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग और कोमल पुनिया, आयुषी बंसल, राज कृष्ण झा, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी टॉप-10 की सूची में शामिल हैं.
