शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले को लेकर भारत पर लगाए गंभीर आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने बिना किसी उकसावे और दुश्मन रवैये के पहलगाम आतंकी हमले का इस्तेमाल क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने के लिए किया. शरीफ अजरबैजान में आर्थिक सहयोग संगठन (ईसीओ) के शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. आपरेशन सिंदूर के दौरान अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया था. शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का भी राग अलापा और केंद्र शासित प्रदेश में निर्दोष लोगों के खिलाफ ‘बर्बर कृत्य’ करने का आरोप लगाया।. इसके साथ ही उन्होंने गाजा और ईरान में ‘निर्दोष लोगों’ को निशाना बनाने की निंदा की.

शहबाज शरीफ ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हुई ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेवजह और शत्रुता क्षेत्रीय शांति को अस्थिर करने का एक और प्रयास था.दक्षिण कश्मीर के बायसरन में इस साल 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी. यह कश्मीर में हाल के वर्षों में सबसे खौफनाक हमला था. टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही दूसरा रूप है.

error: Content is protected !!