AFG-AUS मैच में बारिश का साया, जानें सेमीफाइनल का समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला मुकाबला काफी अहम है. इस मैच के बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है. लेकिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, वेदर फॉरकास्ट में बताया जा रहा है कि मैच के दौरान लाहौर में बारिश होने की 100% संभावना है. ऐसे में मैच का खेला जाना मुश्किल ही दिख रहा है.

बता दें कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच काफी अहम है. यदि आज अफगानिस्तान जीतती है, तो वह सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार होगी, लेकिन यदि वह इस मैच में हार जाती है, तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

वहीं, अंकतालिका की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों के साथ दूसरे और अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया से ये मैच जीत जाता है तो अफगानिस्तान 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. जिसके उसका सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा. तो वहीं, यदि लाहौर में होने वाले मुकाबले में बारिश होती है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!