इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल आज, इस चैलन पर देखें लाइव

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. यह मैच आज मंगलवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जहां भारत न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में आया है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी है. ऐसे में दोनों ही टीमें सेमीफाइनल को जीतने के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोहपर 2.30 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस 2 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं, ओटटी की बात करे तो इस मैच का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार पर होगा.

बता दें कि 2015 के विश्व कप, 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. अब आईसीसी चैंयपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के पास अपनी हार का बदला लेने का पूरा मौका होगा.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, तनवीर संघा, कूपर कोनोली

error: Content is protected !!