जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी किए ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तीन से पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार की शाम अखल खुलसन वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षा बलों ने वहां छिपे हुए आतंकवादियों पर निशाना साधा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है। कश्मीर में इस सप्ताह सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गत 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवान-दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गये थे जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल थे।

error: Content is protected !!