न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर में दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवानों में भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है. अभी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
इससे पहले कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में कहा, ‘विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में सीएएसओ (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया है. ऑपरेशन जारी है.‘
