न्यूज़ फिल्क्स भारत।मणिपुर के जिरीबाम जिले में उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां पर सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को ढेर कर दिया है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. मणिपुर की इंफाल घाटी में जातीय संघर्ष से प्रभावित है. इसके साथ ही उग्रवादियों ने आतंक मचा रखा है. लगातार खेतों में काम कर रहे किसानों को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं. उग्रवादियों के आतंक की वजह से किसान खौफजदा हैं. वो खेतों में काम करने जाने से भी बच रहे हैं.
इंफाल में सोमवार को उग्रवादियों ने पहाड़ियों से गोलीबारी की. इसमें खेत में काम कर रहा एक किसान घायल हो गया. ये लगातार तीसरे दिन किसानों पर हमला है. अधिकारियों का कहना है कि हमलों की वजह से बाहरी इलाकों में रहने वाले किसान अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. इस वजह से फसल की कटाई प्रभावित हो रही है.