मणिपुर में सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से 10 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के चार कार्यकर्ताओं और एक सहयोगी को शनिवार को इंफाल पूर्व के वांगखेई थंगापट मापन से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी इंफाल घाटी में जबरन वसूली और स्थानीय लोगों को धमकाने की गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ के एक सदस्य को इंफाल पश्चिम के लाम्फेलपट से गिरफ्तार किया गया, जबकि कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं को शनिवार को इंफाल पूर्व के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया.

error: Content is protected !!