ऊना में दलित-सवर्ण विवाद के चलते धारा-163 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

न्यूज़ फ्लिक्स भारत,हिमाचल। दलित और सवर्ण संगठन में विवाद के बाद प्रशासन ने आज यानी मंगलवार के लिए ऊना जिले में धारा-163 लगा दी है. ऊना के डीसी जतिन लाल के आदेशों के अनुसार, ऊना जिले से सटे पंजाब के एंट्री प्वाइंट के पास लॉ एंड ऑर्डर मैंनटेंन करने की जरूरत है औऱ आशंका है कि दो गुटों में भिंड़त हो सकती है. इसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक भारतीय न्याय सहिंता की धारा 163 लागू कर दी है. यहां 5 या 5 से अधिक लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.

बता दें कि ऊना का एमसी पार्क पुलिस छावनी में तबदील हो गया है. यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जानाकरी के अनुसार, सोशल मीडिया पोस्ट के चलते दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ था. हरोली मंडल के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद ये विवाद शुरू हो गया. शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक दूसरे पक्ष के लोगों उठाकर डीसी ऑफिस ले आए जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे पूरे शहर में घुमाया. जिसके बाद हिंदू एकता मंच औऱ करणी सेना ने सहित अन्य संगठनों ने डीसी ऑफिस में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद से ऊना के डीसी जतिन लाल ने धारा-163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं.

error: Content is protected !!