Himachal Shimla

सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने DA की किश्त देने पर सरकार का जताया आभार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं महासंघ ने आज एक बार फिर राज्य सचिवालय परिसर में जनरल हाउस का आयोजन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने DA की एक किश्त जारी करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया साथ कर्मचारी नेताओं के खिलाफ़ लाए गए प्रिविलेज मोशन को वापिस लेने की मांग उठाई। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पेंडिंग DA का एरियर और वेतन के एरियर के लिए सीएम सूक्खु से मुलाकात करेंगे।

संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने त्यौहारी सीजन से पहले प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को लंबित DA की एक क़िस्त 4 फीसदी देने के साथ पेंशनर्स के पेडिंग मेडिकल बिलों के भुगतान का ऐलान किया है. वहीं, कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगले महीने यानी नवंबर में दी जाने वाली सैलरी और पेंशन को भी एडवांस में दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को देने की घोषणा की गई है. ऐसे में त्योहारी सीजन में कई सौगातें एक साथ मिलने पर लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स की नाराजगी सरकार के प्रति कुछ हद तक दूर हो गई है. इसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते है।

जनरल हाउस पहले से था प्रस्तावित

उन्होंने कहा “जहां तक जनरल हाउस की बात है तो ये पहले से ही प्रस्तावित है. हमने कहा था कि 15 अक्टूबर को जनरल हाउस करेंगे. इस बीच सरकार कुछ देती है तो हम धन्यवाद करेंगे, वरना आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.” संजीव शर्मा ने DA एरियर व पेय एरियर पर कहा कि मुख्य सचिव व सीएम सुक्खू से जल्द वो मुलाकात करेंगे और उनके सामने 21 महीनों के पेंडिंग DA एरियर व 2016 के पेय एरियर की मांग उठाएंगे।

प्रिविलेज मोशन व एफआईआर का सामना करने को तैयार

संजीव शर्मा ने कहा कि प्रिविलेज मोशन के बारे उन्हें सिर्फ इतना कहना है कि उन्होंने कर्मचारियों की मांग उठाई है इसके लिए दो जनरल हॉउस हुए पहले हॉउस में उन्हें मेमो दिया गया दूसरे के बाद प्रिविलेज मोशन लाया गया। लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों की आवाज उठाई। उनके आंदोलन के बाद सरकार को कर्मचारियों की मांगें पूरी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें तो जानकारी मिली है कि किसी ने उनके खिलाफ पुलिस को भी शिकायत दी है कि जिसमें आरोप लगाया गया है कि कर्मचारी नेताओं के भाषणों से प्रदेश में अराजकता फैल सकती है। उन्होंने कहा कि आजतक तो नहीं फैली। उन्होंने दावा की उनके पास उनके खिलाफ दी शिकायत का लेटर है। हालांकि उन्होंने शिकायतकर्ता का नाम नहीं लिया। लेकिन उन्होंने कहा कि वो इसका भी सामना करने को तैयार हैं।

error: Content is protected !!