दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CAG की दूसरी रिपोर्ट पेश

दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश कर दी है. ये रिपोर्ट स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर है. इससे पहले विधानसभा में शराब नीति को लेकर रिपोर्ट पेश की गई थी. जिसको लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. CAG की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में AAP के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में COVID महामारी का ‘घोर’ कुप्रबंधन किया और केंद्र सरकार द्वारा जारी कुल 787.91 करोड़ रुपये में से केवल 582.84 करोड़ रुपये का उपयोग किया.

बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा कि 240 पेज की रिपोर्ट को देखें तो साफ दिखाई देता है कि वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं. 11 साल के शासन में सिर्फ तीन अस्पताल या तो बने है या उसे एक्सटेंशन दिया. इंदिरा गांधी अस्पताल में पांच साल की देरी हुई, 314 करोड़ के फंड की वृद्धि हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुराड़ी के अस्पताल में भी देरी हुई. कुल तीन अस्पताल के निर्माण में हुई देरी के कारण 382 करोड़ का अतिरिक्त खर्च हुआ. कोविड में केंद्र सरकार ने जो फंड दिया था उसका भी इस्तेमाल नहीं किया.

error: Content is protected !!