जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान शुरू, सुबह 9 बजे तक 10.22% हुआ मतदान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर बुधवार को शुरू हो गया है. जम्मू संभाग और घाटी की कुल 26 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. 18 सितंबर में पहले फेज की 24 सीटों पर 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 24 सीटों पर 18 सितंबर व 26 सीटों पर आज यानी बुधवार को मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है जोकि शाम 6 बजे किया जाएगा.  घाटी में मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, तीसरे और आखिरी चरण की 40 सीटों पर मतदान एक अक्तूबर को होगा.

बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदान हुआ है. जम्मू संभाग के रियासी राजौरी और पुंछ जिले के अलावा घाटी में श्रीनगर और बडगाम जिले में मतदान हो रहा है. जिसको लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में कुल 25.78 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में भारी मात्रा में वोटिंग होगी. वहीं, घाटी सहित पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से आतंकवाद मपक्त व विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. एक ऐसी सरकार के लिए रिकॉर्ड मतदान करें,जो जम्मू-कश्मीर क् युवाओं के स्वर्णिम भविष्य, वचिंतों व महिलाओं के अधिकार व यहाँ के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करे. आज लोकतंत्र को मजबूत करने और जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए वोट करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, जम्मू-कश्मीर में ज विधामसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग है. सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वे अपना वोट जरूर दें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरा अभिनंदन!