दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन, आज पोश होगी CAG रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा में आज मंगवार को पिछली सरकार के कार्यों को लेकर कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश होंगी. उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद इन्हें पेश किया जाएगा. बीजेपी इन रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. रिपोर्ट में आबकारी मामला व मुख्यमंत्री रहने के दौरान केजरीवाल के आवास में पुनर्निमाण सहित यमुना व वायु प्रदूषण सहित विभिन्न मामले शामिल हैं. राज्य के वित्त, सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे, वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण, शराब विनियमन और दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज की समीक्षा भी शामिल है.

वहीं, बीजेपी ने आप पर रिपोर्ट को रोकने का आरोप लगाया था. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वीरवार को घोषणा की थी कि नई सरकार के पहले सत्र में सभी रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा. बता दें कि बीजेपी ने आप सरकार के कार्यकाल में इन रिपोर्ट को जारी करने की मांग की थी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पहले इन रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किए जाने पर चिंता जताई थी और विधानसभा से पिछले साल दिसंबर में एक विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया था. हालांकि आप के कार्यकाल में पांच साल के दौरान ये रिपोर्ट पेश नहीं की गईं, जिससे उन्हें जारी करने की मांग बढ़ गई थी.

error: Content is protected !!