राजस्थान के झालावाड़ में गिरी स्कूल की बिल्डिंग, 5 बच्चों की मौत, 35 घायल

राजस्थान के झालावाड़ से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार की सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. ग्रामीणों और शिक्षकों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्चे पर करवाया जाएगा. हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि मलबे में दबे सभी बच्चे सातवीं क्लास के हैं. हादसा जिस समय हुआ, उस समय बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी स्कूल और अस्पताल पहुंच गए हैं. मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था. इनमें से 11 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिस वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

error: Content is protected !!