एसबीके सिंह बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा की लेंगे जगह

आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 1988 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी एसबीके सिंह 1 अगस्त, 2025 से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

एसबीके सिंह फिलहाल दिल्ली होम गार्ड्स के महानिदेशक हैं. सिंह को अगले आदेश तक यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. मंत्रालय ने इस आदेश की प्रति दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और संबंधित अधिकारियों को भेजी है, साथ ही इसे वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है.

तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस’ संजय अरोड़ा आज दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से रिटायर हो रहे हैं. एसबीके सिंह को संजय अरोड़ा की जगह दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. एसबीके सिंह अपने व्यापक पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा के अनुभव के लिए जाने जाते हैं. यह नियुक्ति प्रशासनिक फेरबदल के तहत की गई है और सिंह अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे.

error: Content is protected !!