स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आप 29 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या सीधे पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। मेडिकल इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग/ CA कर चुके अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/ पर विजिट करें.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें.
बेसिक डिटेल दर्ज करने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू करें और अन्य डिटेल अपलोड करें.
निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 750 रुपये जमा करना होगा. एससी/ एसटी पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
