सरकाघाट युवा कांग्रेस ने मनाया CM सुक्खू का जन्मदिवस, मरीजों को बाटें फल

सरकाघाट विधानसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का जन्मदिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरकाघाट युवा कांग्रेस की अध्यक्षता में सरकाघाट विधानसभा के अस्पताल में जाकर अपनी युवा टीम के साथियों के साथ मिलकर उपचाराधीन स्थानीय जनता, बुजुर्गो और बच्चों को फल और जूस बाँटे। इस दौरान युवा कांग्रेस ने सदस्यों ने सरकाघाट के युवाओं को भी संदेश देने का प्रयास किया की आज का युवा जो चिट्टे जैसी गलत आदतों की चपेट मे आ रहे है, उनको अपना ध्यान इस प्रकार समाज सेवा की तरफ आकर्षित करना चाहिए ताकि वो एक सभ्य समाज और एक उजवल भविष्य का निर्माण कर सके। सरकाघाट युवा कांग्रेस ने ये भी कहा की हमारी पूरी टीम समाज की सेवा और युवा वर्ग की हर दुख और सुख में उनके साथ एक परिवार की तरह खड़े है, इस मौके पर जिला मंडी महासचिव डी.एल.राव, ब्लॉक अध्यक्ष अतुल राठौर, मंडलम अध्यक्ष साहिल, युवा नेता पंकज नेगी, विक्की,ललित, निशांत कुमार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!