आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में कोलकाता की सियालदा कोर्ट ने संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई. संजय रॉय एक बार फिर आज कोर्ट रूम में जज साहब के आगे गिड़गिड़ाया और खुद को निर्दोष बताने लगा. उसकी मां की तरफ से भी कोर्ट रूम में जज से रहम की गुहार लगाई गई. जज साहब 12:36 बजे कोर्ट रूम में पहुंचे. संजय रॉय को 12:41 पर कोर्ट रूम में लाया गया. जज साहब ने कहा कि मैंने कहा था कि तुम दोषी साबित हुए हो. अधिकतम सजा फांसी या आजीवन कारावास पर फैसला होना है.
इसी बीच संजय रॉय फिर कहने लगा कि मुझे फंसाया गया है, मैंने कुछ नहीं किया. मैंने पहले भी कहा फिर कह रहा हूं कि अगर मैं गलत होता तो गले में ये रूद्रा़ की माला क्या टूट नहीं जाती? मुझपर अत्याचार हुआ है. आजी कर रेप एंड मर्डर केस में आज जज साहब ने संजय रॉय से पूछा कि आपके परिवार में कौन कौन है? जवाब में कहा कि मां है, जज ने पूछा आपसे मिलने परिवार के लोग आते हैं? क्यों नहीं आते? संजय ने फिर कहा – सर, मैं निर्दोष हूं. फिर जज साहब ने पूछा कि सीबीआई क्या कहना चाहती है? इसपर सीबीआई के वकील ने कहा कि ये रेयर ऑफ द रेयरेस्ट केस है. लिहाजा उसे फांसी दी जानी चाहिए.
