महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ मेले में करोड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बता दें कि महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं और यहां लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.

वहीं, महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्र.गराज के संगम स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. प्रयागराज कलेक्टर रविंद्र कुमार मांदड़ मंडल रेल प्रबंधक को इसके लिए पत्र भी लिखा है. पत्र में कलेक्टर ने कहा कि महाकुंभ 2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. उनके सुगम आगमन को देखते हुए और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 फरवरी से 28 फरवरी तक दारागंज से रेल यात्रियों के आवागमन को बंद कर दिया गया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात को सुचारू बनाए रखें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि महाकुंभ धार्मिक उत्सव है. इसमें देश और दुनिया से श्रद्धालु आते हैं. सामूहिक सहयोग की भावना से इसको आगे बढ़ाया जा सकता है. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने वाहन सड़कों पर यहां-वहां ही पार्क न करें.

error: Content is protected !!