न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के मशहूर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े अब राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, वे एकनाथ शिंदे की शिवसेना से शामिल हो सकते हैं. कहा जा रहा है कि वानखेड़े मुंबई की धारावी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े जल्द ही एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम सकते हैं.
समीर वानखेड़े रिया चक्रवर्ती और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस से सुर्खियों में आए. वानखेड़े उस वक्त मुंबई नारकोटिक्स विभाग में तैनात थे. हालांकि, 2023 में वानखेड़े खुद विवादों में घिर गए और उन पर बैक-टु-बैक दो बड़े एक्शन हुए. उन्हें विभाग ने निलंबित किया और फिर फरवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. हालांकि, अप्रैल 2024 में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी.
चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके तहत महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव होगा जिसके लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.