समाजवादी पार्टी ने बागी विधायकों पर की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बागी विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है . सपा ने एक्शन लेते हुए तीन विधायकों अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से बाहर निकाल दिया है . ये तीनों विधायक उन आठ विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने बीते साल राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था. सपा की इस कार्रवाई के बाद अब भी ऐसे पांच बागी विधायक बचे हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सपा इनके खिलाफ कब एक्शन लेगी या अभी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की इसकी वजह खुद पार्टी की ओर से साफ कर दी गई है.

2024 में लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में दस राज्यसभा उम्मीदवारों का चुनाव हुआ था, इस चुनाव में सपा ने तीन और बीजेपी ने आठ प्रत्याशी उतारे थे. इस चुनाव में सपा को उस वक्त जबर्दस्त झटका लगा जब पार्टी के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट किया था. जिसके चलते सपा के तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को हार का सामना करना पड़ा जबकि बीजेपी के पास नंबर नहीं होने के बावजूद आठवें उम्मीदवार संजय सेठ चुनाव जीत गए.

error: Content is protected !!