बॉलीवुड के दबंग अभिनता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें दी है। जानकारी के अनुसार मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई हैं. इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है. वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी के बाद पुलिस अर्लट हो गई है. अधिकारी फिलहाल धमकी के स्रोत और प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ओर से आई है या नहीं. बता दें कि सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी नहीं मिली है इससे पहले भी कई बार एक्टर को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं.
