सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस: MLA राकेश जम्वाल

जिला मंडी को शिमला से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़क मार्ग सलापड़-तत्तापानी पर अब गाड़ियां सरपट दौड़ेगी। इस सड़क मार्ग के डबल लेन निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। इसके अंतर्गत इस सड़क मार्ग को डबल लेन करने के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल गई है। बता दें कि सलापड़-तत्तापानी सड़क को डबललेन करने के लिए केंद्र सरकार ने 219 करोड़ की राशि साल 2018-19 में स्वीकृत की है। डबललेन के लिए अतिरिक्त वन भूमि और निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाना बाकी है।

जानकारी देते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता में आते ही सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग के लिए 219 करोड़ रुपए का प्रावधान सीआर एफ में किया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के डबल लेन होने से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के अलावा करसोग और शिमला क्षेत्र के लोगों को भी आवाजाही के लिए एक बड़ी सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ यह सड़क मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सड़क मार्ग के डबल लेन होने से भी क्षेत्र में पर्यटन को चार चांद लगेंगे।

error: Content is protected !!