DTC की बसों में फ्री सफर करने के लिए महिलाओं का बनेगा सहेली स्मार्ट कार्ड

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने DTC बस में फ्री सफर करने के ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ सुविधा शुरू की है. जिन महिलाओं के पास ये कार्ड होगा, वहीं इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगी. मिली जानकारी के मुताबिक अब महिलाओं को बस में फ्री सफर करने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा.. इसकी प्रक्रिया पूरी ऑनलाइन होगी महिला एक बार कार्ड बनवाकर फ्री ट्रैवल कर सकेंगी. इस कार्ड को बनवाने के लिए महिलाओं की उम्र 12 साल से ऊपर होनी जरूरी है. उनका दिल्ली की स्थाई नागरिक होना भी जरूरी है.

यह कार्ड सिर्फ उन्हीं महिलाओं का बनेगा जो दिल्ली में स्थाई निवासी हैं. इसके लिए महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें जिस बैंक से कार्ड बनवाना चाहती हैं उस बैंक को सिलेक्ट करना होगा. बैंक जाकर आधार कार्ड के जरिए इसके लिए केवाईसी की प्रोसेस करनी होगी. इसके बाद बैंक की ओर से सहेली स्मार्ट कार्ड घर के पते पर भेज दिया जाएगा. सहेली स्मार्ट कार्ड डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के जरिए एक्टिवेट होगा. सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए दिल्ली के पते का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जरूरी होंगे.

error: Content is protected !!