दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल में बंद ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिल गई है. सुशील कुमार को जून 2021 में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्हें घुटने की सर्जरी के लिए 2023 में 7 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी.
ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे. उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था. सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि सुशील कुमार से रेसलिंग में भारत के लिए दो मेडल जीते थे. 2008 के बीजिंग ओलंपिक में सुशील ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था और 2012 के लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
