न्यूज़ फ्लिक्स भारत। यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका दिया है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ और राष्ट्रपति पुतिन के करीबी इगोर किरिलोव की मंगलवार को मॉस्को में बम ब्लास्ट में मौत हो गई. यह विस्फोट रूस के राष्ट्रपति भवन से महज 7 किलोमीटर दूर हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी यूक्रेन ने ली है. ब्लास्ट में इगोर किरिलोव के सहायक की भी मौत हो गई है.
वहीं, रूस की जांच एजेंसी के अनुसार, ब्लास्ट में 300 ग्राम TNT विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. रूस की जांच एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इगोर किरिलोव को 2017 में रूस की न्यूक्लियर फोर्स का चीफ बनाया गया था. वे रेडिएशन, केमिकल और बायोलॉजिकल वेपन डिपार्टमेंट के चीफ भी रह चुके थे. किरिलोव ने 2024 में यूक्रेन पर डर्टी बम बनाने का आरोप लगाया था. किरिलोव ने दावा किया था कि अमेरिका की मदद से यूक्रेन रेडियोएक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल कर घातक हथियार बना रहा है. किरिलोव ने पहले भी अमेरिका पर बायोलॉजिकल हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.