अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री मंगलवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होगी. शांति वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव मंगलवार देर रात रियाद पहुंच गए.
इस बैठक में यूक्रेन युद्ध खत्म करने और अमेरिका-रूस संबंधों की बाधाओं को हटाने के तरीकों पर विचार होगा. 2022 में यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद अमेरिका ने रूस पर तमाम प्रतिबंध लगाए थे जिससे दोनों देशों के सामान्य संबंध भी खत्म हो गए थे.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर पहुंचे. यूएई के बाद वह सऊदी अरब और तुर्किये की भी यात्रा कर सकते हैं. हालांकि इन देशों में जाने के किसी भी कार्यक्रम की जानकारी उनके कार्यालय ने नहीं दी है. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह दौरा शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल किए जाने की उनकी पेशबंदी के तहत हो रहा है.
हालांकि, अभी तक रियाद में होने वाली अमेरिका और रूस की बैठक के लिए यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया है. उधर रियाद की बैठक में यूक्रेन को आमंत्रित न करने पर फ्रांस ने मंगलवार को पेरिस में यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है.
