न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पूरी दुनिया कैंसर का इलाज ढूंढ रही है. इधर, रूस ने बड़ा दावा किया है कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है. रूसी सरकार ने कैंसर को रोकने में सक्षम mRNA वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूस ने कहा है कि 2025 से इस वैक्सीन को देश के नागरिकों को मुफ्त में लगाया जाएगा. रूस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को इस वैक्सीन को डेवलप करने का ऐलान किया. रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने बताया कि mRNA टेक्नोलॉजी पर आधारित यह वैक्सीन ट्यूमर के विकास को रोकने में सक्षम है. रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, क्लिनिकल ट्रायल में इसके शानदार परिणाम सामने आए हैं. यह वैक्सीन इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है, जिससे कैंसर से लड़ने की ताकत बढ़ती है. आइए जानते हैं क्या है mRNA..
mRNA या मैसेंजर RNA, इंसानों के जेनेटिक कोड का एक हिस्सा है. यह कोशिकाओं को वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का संदेश देता है. इस तकनीक से वैक्सीन जल्दी तैयार होती है और शरीर की इम्युनिटी मजबूत होती है. इससे पहले कोविड-19 वैक्सीन भी इसी तकनीक पर आधारित थी. कैंसर के खिलाफ mRNA पर आधारित यह पहली वैक्सीन है.