यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार रात हुए रूस के व्यापक हवाई हमले को हालिया समय का सबसे बड़ा हमला बताया है। उनके अनुसार, रूस ने एक ही रात में यूक्रेन पर 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें दागीं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि इन हमलों में उपयोग किए गए अधिकतर ड्रोन ‘शाहेद’ थे, जिन्हें ईरान में बनाया गया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि रूस के खिलाफ कठोर और ठोस प्रतिबंध लगाए जाएं, ताकि इस तरह के हमलों को रोका जा सके।

यूक्रेनी वायुसेना का दावा है कि उन्होंने इन हमलों में से 319 ड्रोन और 25 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन लगभग 20 ड्रोन और एक मिसाइल पांच स्थानों पर गिरे, जिससे नुकसान हुआ। हालांकि इन स्थानों का नाम उजागर नहीं किया गया है।

ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया कि वे अब केवल चेतावनियों तक सीमित न रहें, बल्कि रूस को रोकने के लिए तत्काल और निर्णायक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, तो रूस की हवाई हमलों की गति को रोका जा सकता है।

उन्होंने विशेष रूप से उन देशों और व्यक्तियों को सजा देने की मांग की जो रूस को ड्रोन निर्माण में सहयोग कर रहे हैं या उसकी तेल बिक्री से लाभ कमा रहे हैं। ज़ेलेंस्की के अनुसार, तेल निर्यात रूस की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बना हुआ है और यही उसकी युद्ध क्षमता को बनाए रखे हुए है।

error: Content is protected !!