National West Bengal

पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर घमासान, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक विवाद तेज़ हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि यह प्रक्रिया लागू हुई तो राज्य में अशांति फैल सकती है. उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को याद दिलाया कि चुनाव के बाद उन्हें राज्य सरकार के अधीन काम करना होगा.

वहीं भाजपा ने ममता के बयानों को धमकी करार देते हुए चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षा की मांग की है. केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया कि SIR के चलते 1.2 करोड़ वैध मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इसे स्पष्ट खतरा बताया है. तृणमूल कांग्रेस जहां चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही है, वहीं चुनाव आयोग के अधिकारी SIR की प्रक्रिया शुरू करने बंगाल पहुंच चुके हैं.

error: Content is protected !!