कार्बाइड के कचरे को लेकर पीथमपुर में बवाल, 2 युवकों ने आत्मदाह की कोशिश

मध्य प्रदेश। पीथमपुर में भोपाल यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने का विरोध शुरु हो गया है. पीथमपुर के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग बंद करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. वहीं, इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे दो लोगों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. युवकों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल लाया गया.

बता दें कि भोपाल गैस कांड के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार की सुबह इंदौर के पास स्थित पीथमपुर की एक इंडस्ट्रियल वेस्ट डिपोजिट यूनिट में पहुंचा दिया गया था. लोगों की मांग है कि इस कचरे के निपटान की व्यवस्था पीथमपुर से हटाकर कहीं और की जाए. ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 3 दिसंबर को इस कारखाने के जहरीले कचरे को हटाने के लिए 4 हफ्ते की समय-सीमा तय की थी और सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उसके निर्देश का पालन नहीं किया गया, तो अवमानना की कार्यवाही की जाएगी.

error: Content is protected !!